Farmers protest
ट्रैक्टर मार्च पर रोक के लिए दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि दिल्ली पुलिस अर्जी वापस ले.
नई दिल्ली: किसान यूनियनों द्वारा 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने के ऐलाने के बाद इस पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ट्रैक्टर मार्च पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कोई आदेश देने से इनकार करते हुए साफ कहा है कि दिल्ली पुलिस अर्जी वापस ले. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है, हम पहले ही कह चुके हैं कि यह ममाला पूरी तरह पुलिस का है. पुलिस अपने हिसाब से फैसला ले.